*सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह ने मोटरसाइकिल से मार्च निकालकर यातायात नियमों के प्रति लोगो को किया जागरूक साथ में एसओ कलवारी भी रहे*
बस्ती//नवम्बर माह में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने लिए रविवार को क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह साथ में थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी द्वारा बाइक मार्च थाना परिसर से निकल कर अगौना,गायघाट होते हुए कुसौरा तक गये। बाईक रैली के दौरान सभी चौराहों पर सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताये कि बाइक चलाते समय चालक व बैठने वाले दोनों को लोगो को अनिवार्य रूप से हेल्मेट पहनना चाहिए। जिससे किसी तरह की दुर्घटना होने पर चोट कम आती है और जान जाने की सम्भावना न बराबर होती है। चार पहिया वाहनों में ड्राइवर सहित बैठने वालो को भी सीट बेल्ट लगाना चाहिए। इसके अलावा भी सभी प्रकार के वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाना चाहिए। सड़क दुर्घटना में प्रति वर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती है। दुर्घटनाओं के कारण मृत्यु दर को यातायात के नियमों का पालन कर कम किया जा सकता है। साथ ही सीओ कलवारी और थानाध्यक्ष ने सभी को कोविड-19 के नियमो का पालन करने के लिए भी अपील करते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किये।
*चन्द्रप्रकाश शर्मा*
(पत्रकार)
बस्ती
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know