बलरामपुर

*ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वन स्टाप समर्थन सेवाएं प्रदान करने हेतु महिला शक्ति केन्द्र की स्थापना की गई।*

प्रशिक्षण में छात्र/छात्राओं को बाल विवाह एवं नारी सशक्तिकरण के मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी।


बलरामपुर।  05 नवम्बर, 2020/ जनपद बलरामपुर अन्तर्गत ब्लॉक पचपेड़वा में खण्ड विकास  अधिकारी की अध्यक्षता में महिला सक्ति केन्द्र योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण की कार्यवाही की गई। उपस्थित छात्रों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर  खण्ड विकास अधिकारी अनुज सक्सेना द्वारा बताया कि कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण के अवसरों के साथ ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वन स्टाप समर्थन सेवाएं प्रदान करने हेतु महिला शक्ति केन्द्र की स्थापना की गई। इस योजना को अम्ब्रैला स्कीम की तरह क्रियान्वित किया जाएगा, इसके तहत ग्रामीण महिलाओं के लिए अपने अधिकार प्राप्त करने और जागरूकता सृजन, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के माध्यम से उन्हे सशक्त बनाने के लिए एक इंटरफेस प्रदान करेगी। वालेन्टियर्स स्वयंसेवक ‘‘परिवर्तन एजेंट’’ के रूप में कार्य करेंगे और इससे उनके समुदायों तथा राष्ट्र पर स्थायी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि छात्र स्वयंसेवक ब्लाॅक स्तरीय हस्तक्षेप के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण निमित्त सरकारी योजनाओं/कार्यक्रमों, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के बारे में जागरूकता सृजन का काम करेंगे व वे ग्रामीण महिलाओं को अपने पात्र हक प्राप्त करने के लिए सरकार से संपर्क कर सकने हेतु इंटरफेस प्रदान करेंगे।

             महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा ने बताया कि महिला शक्ति केंद्र योजना के लिए परिकल्पना की गई है कि यह विभिन्न स्तरों पर काम करें। जहां भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाआंे योजना और महिला सशक्तिकरण योजनाओं को अपना अस्तित्व बनाने के लिए आधार भी प्रदान करेंगे। छात्र स्वयंसेवक विभिन्न महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं/कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों, जिनका निर्दिष्ट ब्लाक/ग्राम में महिलाओं को जागरूकता पैदा करने में सहायक भूमिका निभाएंगे व महिला हेल्प लाइन नंबरो के बारे में जानकारी दी जायेगी।

          प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत राज विभाग से एडीओ ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एमओआईसी पचपेड़वा ने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी स्टूडेंट वालेंटियर्स को दी,  लीड बैंक प्रबन्धक कार्यालय से आये वित्तीय सलाहकार ने बैंक की योजनाओं की जानकारी बच्चो को दी।  नीति आयोग से आये शिवांक मिश्रा ने बैंक की समस्त योजनाओ की जानकारी स्टूडेंट वोलेंटियर्स को दी। एनआरएलएम विभाग से एडीओ ने महिलाओं से जुड़े समूहों और महिलाओ के हितकारी योजनाओ के बारे में बताया गया।

                जिला समन्यवयक राधिका मिश्रा ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को बाल विवाह एवं नारी सशक्तिकरण के मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि कम उम्र में लड़कियों की शादी उनके सेहत के साथ होने वाले बच्चों की सेहत पर भी प्रतिकूल असर डालता है। 18 साल से कम उम्र में शादी होने से गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान कई स्वास्थ्य जटिलताएं बढ़ने का खतरा होता है। इससे मां के साथ नवजात बच्चों की जान जाने का भी खतरा बढ़ जाता है। बाल विवाह के कारण लड़कियां कम उम्र में गर्भवती हो जाती हैं, जबकि उनके शरीर का पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है। इससे मातृ एवं शिशु मृत्युदर बढ़ने की भी प्रबल सम्भावना रहती है। इसलिए जनपद में बाल विवाह को रोकने में अपना सहयोग करें और वे स्वयं तथा पास-पड़ोस, गली-मोहल्लों एवं गाॅवों में यदि कोई बाल विवाह करता है तो उसकी सूचना अवश्य दें। बाल विवाह की सूचना देने वाले व्यक्तियों को जिला प्रशासन की तरफ से 2000/-रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा और उनका नाम भी गोपनीय रखा जायेगा। इस मौके पर संकाय प्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थिति रहे ।


उमेश चन्द्र तिवारी 
संवाद न्यूज़ 

                                                                        ------------------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने