चित्रकूट पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय में लम्बित चल रहे मुकदमों में प्रभावी पैरवी करवाकर अपराधियों को सजा दिलाने के उद्देश्य से गवाहों को पेश कराने के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में चौकी प्रभारी सीतापुर तपेश कुमार मिश्रा व पैरोकार आरक्षी प्रदीप कुमार चिन्हित मुकदमें में समय से गवाहों की पेशी करायी गयी। एपीओ कपिल त्रिपाठी द्वारा प्रभावी प्रस्तुति एवं प्रभावी बहस की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मऊ सुमित कुमार ने आर्म्स एक्ट आरोपित गप्पू उर्फ आशुतोष तिवारी निवासी मवई कला थाना मऊ को छह माह का कारावास व 500 रुपये आर्थिक दण्ड से दण्डित किया। उधर अरुण कुमार पाठक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी व पैरोकार आरक्षी आनन्द कुमार ने मुकदमे में समय से गवाहों की पेशी करायी।एपीओ सिद्धार्थ आनन्द ने प्रभावी प्रस्तुति एवं प्रभावी बहस की गयी,जिसके परिणाम स्वरूप अपर सत्र न्यायधीस (रेप केस एवं पोक्सो एक्ट) प्रदीप कुमार मिश्रा ने श्रवण कुमार वर्मा पुत्र स्व0 भोला निवासी गोंडा थाना भरतकूप को 10 वर्ष के कठोर कारावास व 20000 रुपये आर्थिक दण्ड से दण्डित किया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर छह माह अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने