गोंडा ///अयोध्या कारसेवा 1990 मे अपने शरीर का बलिदान करने वाले राम भक्तों की स्मृति मे बजरंगदल गोण्डा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन कर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया ।
जिला संयोजक बजरंगदल निशु सिंह ने बताया कि सोमवार को कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय गोण्डा क़े ब्लड बैंक एक एक कर एकत्र हुए और सबने अमर शहीदों क़े नाम पर रक्त दान किया । इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद क़े प्रांत धर्म यात्रा प्रमुख व बजरंग दल पूर्व प्रांत संयोजक राकेश वर्मा गुड्डू भी मौजूद रहे । राकेश वर्मा ने कहा समस्त हिन्दू समाज क़े लोग इन अमर बलिदानियों का आजीवन ऋणी रहेगा ।
जिन्होंने भगवान श्री राम जी क़े जन्म भूमि क़े लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया । श्री राम जी क़े मन्दिर निर्माण से इन पुण्य आत्माओं को ना केवल प्रसन्न होंगी बल्कि उन्हें मोक्ष्य कि भी प्राप्ति होगी । सभी रक्त दानियों का बजरंगदल जिला संयोजक शिव शंकर सिंह'निशु' ने धन्यवाद देते हुए कहा ये महान लोगसच्चे श्री राम भक्त हैं जो भगवान श्री राम चन्द्र और उनपर बलिदान होने वाले महान आत्माओं क़े नाम पर रक्त दान जैसा पुनीत कार्य कर रहे हैं । इस अवसर पर धर्मेंद्र मिश्रा गुदगुद, राकेश सिंह जाट , विक्रम सिंह, अमित पटवा, शिवम तिवारी आलोक मिश्रा , कृष्ण कुमार पटवा , राजेश , दयानंद , दामोदर , सचिन , प्रशान्त मिश्रा , अतुल मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज़
उ प्र
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know