गांधीनगर, पीटीआइ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शनिवार को कहा कि भारत कोरोनावायरस से मुकाबले में एक अहम मोड़ पर पहुंच चुका है और इस स्तर से पीछे नहीं लौटा जा सकता है। उन्होने कहा कि सुधार की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए साहसिक कदम से जल्द रिकवरी और आने वाले समय में त्वरित प्रगति देखने को मिलती है। देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख का यह बयान सामने आया है। इस वजह से अधिकारियों को लोगों की आवाजाही पर कुछ पाबंदियां लगानी पड़ी हैं। इस तरह के कुछ कदम अहमदाबाद में उठाए गए हैं और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जैसे शहरों के लिए नए यात्रा प्रतिबंध लागू किए जाने पर विचार चल रहा है।

पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के आठवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा, ''कोविड-19 महामारी से मुकाबले की दिशा में भारत काफी महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गया है। हम इस मोड़ से पीछे नहीं जा सकते।''

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने