*उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन का क्रम जारी*
दिनांक 18 अक्टूबर, 2020
बलरामपुर। 18 नवम्बर, 2020/मण्डलायुक्त/रिटर्निग आफिसर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड निर्वाचन क्षेत्र द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र संबन्धी भारत निर्वाचन आयोग ने दिनांक 02 नवम्बर, 2020 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन का क्रम जारी किया है। जिसका तिथिवार कार्यक्रम निम्नवत् हैः-
निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 05 नवम्बर, 2020, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनंाक 12 नवम्बर, नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक 13 नवम्बर, नाम वापसी हेतु अन्तिम तिथि 17 नवम्बर, मतदान का दिनांक 01 दिसम्बर, 2020 मतदान का समय पूर्वाह्न 08ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक, मतगणना का दिनांक 03 दिसम्बर, वह तारीख जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न करा लिया जायेगा 07 दिसम्बर, 2020।
मण्डलायुक्त/रिटर्निंग आफिसर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड निर्वाचन क्षेत्र द्वारा निर्देश देते हुये बताया है कि निर्वाचन हेतु पदेन सहायक निर्वाचन अधिकारी शिक्षक निर्वाचन से संबन्धित अधिकारी सभी नियमों एवं भारत निर्वाचन आयोग से समय-समय पर जारी सभी निर्देशों का अध्ययन करने तथा अपने अधीनस्थ अधिकारी जो इस निर्वाचन को संपन्न कराने में मदद करेंगें उन्हें अवगत करा दें। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के समय कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा जाए। मतदान केन्द्र के परिवेश/विकास बिन्दु पर पानी, साबुन, सैनिटाइजर तथा पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क की व्यवस्था के साथ मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं द्वारा प्रयुक्त मास्क एवं ग्लब्स के एकत्रीकरण हेतु प्लास्टिक/टिन के डब्बे रखवा दिये जाए। मतदान केन्द्र में मतदान कर्मियों एवं मतदान एजेन्टों के लिए बैठने की व्यवस्था एवं सामाजिक दूरी के मापदंडो की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी/बेवकास्टिंग के निर्देश भी दिये है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में वीडियोग्राफी कैमरा एवं वीडियो ग्राफर का पूल बना लिया जाए तथा उन्हें भी प्रशिक्षण दे दिये जाए। जिसमें चुनाव की गोपनीयता भी बनी रहे।
---------------------------आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know