अज्ञात कारणों से लगी आग
जिसमें हुआ बहुत बड़ा  नुकसान
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
4 नवंबर 2020

बहराइच
           तह0 व ब्लाक
मिहींपुरवा के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र अंतर्तगत 
ग्राम सभा नौबना के मजरा टेपरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग 
 जिसमें 2 दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट,
  कोतवाली मुर्तिहा पुलिस एवं फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग को भारी मशक्कत के बाद काबू में  किया।

खबर विस्तार से-

             बता दें कि ग्राम सभा नौबना के मजरा टेपरा में अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन डल्लप जल गए और गांव के लोगों का भारी नुकसान हुआ।
गांव के ही समाजवादी नेता राघवेंद्र प्रताप जी ने बताया की आग की सूचना दिए जाने के बाद मौके पर आए अधिकारियों का बड़ा ही योगदान रहा फायर बिग्रेड के लोगों ने बड़ी मशक्कत के साथ अग्नि पर काबू कर पाए ।
वही मौके पर मुर्तिहा पुलिस  व नायब तहसीलदार एवं अन्य तमाम अधिकारियों का दल मौके पर इकट्ठा हो गया ।
और सभी मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आई  आपदा पर सभी ने खेद प्रकट करते हुए कहां की सभी लोगों की मदद की जाएगी।
समाजवादी नेता श्री राघवेंद्र प्रताप जी ने भी बताया  की हमें बहुत बड़ा दुख हो रहा है इसमें तमाम गरीब बेचारे अग्नि की चपेट में आ जाने से बेघर हो गए और खाने को भी लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसलिए
राघवेंद्र जी ने कहा कि चैनल के माध्यम से मेरा अधिकारियों से  हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है । कि गरीब असहाय लोगों के बच्चों के लिए जो हो सके आए हुए सम्मानित अधिकारीगण कृपया मदद जरूर करें।





बहराइच-  जिला संवाददाता रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने