देवरिया बाजार (अंबेडकरनगर)-थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत जहांगीरगंज से राजेसुल्तानपुर मार्ग पर स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गहरी खाई में गिर कर पलट गई परंतु उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित निकले जिसे देखकर सभी लोगों के मुंह से एक कहावत पूरी तरह चरितार्थ हुई कि "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय "।
मालूम हो ग्राम तेंदुआई कलां के ग्रामप्रधान पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेन्द्र प्रताप यादव की लड़की को सुबह अकबरपुर में परीक्षा देने जाना था! घर से ड्राइवर और परीक्षा देने जा रही बच्ची के साथ प्रधान के लड़के गाड़ी में बैठे हुए थे चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे डंपर को साइड देने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर बगल में पानी से भरी गहरी खाई में पलट गई और अगला हिस्सा पूरी तरह जमीन में धंस गया । इसके बाद स्कॉर्पियो धीरे-धीरे दूसरी तरफ पलटने लगी इसी बीच हल्ला गुहार सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में सवार तीनों लोगों को बाहर निकाले जिन्हें कुछ मामूली चोटे आई हुई थी जिसे देखकर सभी लोगों ने राहत की सांस ली और घायलों को इलाज के लिए डॉक्टर के पास भेजा ।घटना को देखकर बरबस यह कहावत पूरी तरह से चरितार्थ नजर आई कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know