प्राथमिक विद्यालय मस्जिदया में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
शनिवार को शिक्षा क्षेत्र गैड़ास बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय मस्जिदया मे ग्राम प्रधान सलमान खान की अध्यक्षता में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक ने बच्चों को स्वेटर वितरित किया।
प्रधानाध्यापक मोहम्मद फिरोज ने बताया कि 110 बच्चों को निशुल्क स्वेटर दिया गया है।
परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर मिल जाने से ठंड में बच्चों को काफी राहत मिलेगी। पढ़ने वाले बच्चों को ठंड से बचाव में मददगार होगा। बच्चों को मिलने वाला सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार बच्चों के लिए विद्यालय बंद रखे गए हैं। इस दौरान सभी अध्यापक प्रतिदिन विद्यालय आकर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं। सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करें। ताकि बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित ना हो और रुचि बनी रहे। इस दौरान अध्यापक सुशील कुमार गुप्ता, मनोज कुमार,शिव नारायण शाहू सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know