नई दिल्ली, प्रेट्र। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की पहचान के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम फीस पूरे भारत में एक समान सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इसमें मांग की गई है कि केंद्र और राज्य सरकारों को इसके लिए दिशा-निर्देश दिए जाएं।
कोरोना टेस्ट की अधिकतम कीमत पूरे देश में सिर्फ 400 रुपये हो
याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट सरकारों को निर्देश दे कि आरटी-पीसीआर (रीयल टाइम रिवर्स ट्रांसक्रिप्शिन पॉलीमर चेन रीएक्शन) टेस्ट की अधिकतम कीमत पूरे देश में सिर्फ 400 रुपये निर्धारित कर दी जाए। फिलहाल देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसका अधिकतम मूल्य 900 रुपये से लेकर 2800 रुपये तक है। यह कीमतें सरकारों ने ही तय की हैं।
आंध्र में कोरोना टेस्ट का प्राफिट मार्जिन 1400 फीसद और दिल्ली में 1200 फीसद तक है याचिका दायर करने वाले वकील अजय अग्रवाल ने बताया कि आंध्र में इस टेस्ट का प्राफिट मार्जिन 1400 फीसद और दिल्ली में 1200 फीसद तक है। लैब इस परीक्षण से करोड़ों कमा रहे हैं, लेकिन गरीब मजदूरों तक इसकी पहुंच नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय बाजार में आरटी-पीसीआर किट 200 रुपये से भी कम में उपलब्ध है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know