चित्रकूट/ टिटिहरा

जनपद चित्रकूट के ग्राम पंचायत टिटिहरा  में  धूमधाम से मनाया गया गोपाष्ठमी महापर्व
इस शुभ आयोजन पर PWD राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय , चित्रकूट जिला अध्यक्ष  भाजपा चन्द्र प्रकाश खरे, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ के पी यादव, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी , बीडीओ कर्वी राजेश नायक , एवं राष्ट्रीय गौरक्षक दल के जिलाध्यक्ष राजीव तिवारी  ने हवन पूजन व दीप प्रज्वलित कर  हल्दी चंदन तथा गौ माता को वस्त्र पहनाकर अपने हाथों से गौ माता  को गुड़, चना, हलवा,पूड़ी और हरा चारा खिलाया,
मुख्य विकास अधिकारी अमित असेरी ने कहां की चित्रकूट जनपद को बहुत जल्द निराश्रित अन्ना गोवंश से निजात मिलेगी, और हम जनपद के समस्त निराश्रित अन्ना गोवंश को संरक्षित करने का कार्य बहुत तेजी से कर रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब पूरे जनपद चित्रकूट में एक भी अन्ना गोवंश निगाह में नहीं आएगा, निराश्रित अन्ना गोवंश के लिए गांव गांव गौशाला में बनाई गई हैं और युद्ध स्तर में उन गौशालाओं में निराश्रित अन्ना गोवंश को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है

उसके बाद ग्राम पंचायत टिटिहरा के कुछ लाभार्थियों को सहभागिता योजना के अंतर्गत गायों को वितरण किया गया।
 इस मौके पर आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए गौमय उत्पाद जैसे दीप, मूर्तियां एवं गमले आदि की प्रदर्शनी लगाई गई ,
जिसकी सभी सम्मानित अतिथियों ने प्रशंसा की,
राष्ट्रीय गौरक्षक दल के जिलाध्यक्ष 
राजीव तिवारी  ने कहा कि गौ माता 
की सेवा ही सच्ची सेवा है हम सबको इस मुहिम में लगकर प्रयास करना होगा,
 तभी सुचारू रूप से गौ संरक्षण व  संवर्धन संभव है। 
राजीव तिवारी ने बताया कि महिलाओ ने ऐसे उत्पाद बनाकर आत्म निर्भर , महिला सशक्तिकरण ,नारी सम्मान ,
और महिला  आत्मसम्मान में
एक क्रांतिकारी मिशाल पेश की है,

इस आयोजन के दौरान ग्राम प्रधान हेम सिंह ,ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश सिंह व शिवम् सिंह, पशुपालन विभाग की टीम तथा गांव के लगभग आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे । 

कार्यक्रम का कुशल संचालन युवा समाजसेवी , क्रांतिकारी विचारधारा से प्रेरित, युवा चेहरा गौरक्षक दल के जिलाध्यक्ष राजीव तिवारी ने किया , राजीव तिवारी चित्रकूट जनपद का एक ऐसा नाम है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है यह युवा क्रांतिकारी समाजसेवी गोवंशो के संरक्षण के लिए और संवर्धन के लिए हर रोज हर संभव प्रयास करते रहते हैं , आज के युवाओं को राजीव तिवारी जैसे युवा चेहरा से सीख लेने की जरूरत है
राजीव तिवारी समाजसेवी का कहना है कि जनपद के तमाम युवा साथियों से हमारा आग्रह है कि आप सब हमारे साथ हैं और इस शुभ मुहिम में हमारा साथ दें यह कार्य आप सब युवा पीढ़ी  के सहयोग से ही संभव है,

  बीडीओ कर्वी  राजेश नायक ने सभी सम्मानित अतिथियों का और उपस्थित जन समूह का आभार व्यक्त किया,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने