अम्बेडकरनगर,_ टांडा तहसील द्वारा आयोजित दीपावली दीप उत्सव कार्यक्रम उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक एवं तहसीलदार टांडा संतोष कुमार ओझा द्वारा आयोजित किया गया । जिसका क्रियान्वन उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड जनपद अंबेडकरनगर की जिला मुख्य आयुक्त डॉक्टर तारा वर्मा एवं सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट/अध्यक्ष बी0पी0 स्काउट दल नौशाद अली सिद्दीकी के दिशा निर्देशन दिये गये।बता दें की इस दीप उत्सव कार्यक्रम में बी0पी0स्काउट दल स्वतंत्र के स्काउट मास्टर मोहम्मद आरिफ खान के संचालन में तहसील परिसर में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5100 दीपों से पूरे परिसर को सजाया गया। जिसमें दीप उत्सव के साथ साथ मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन की रंगोली बनाकर दीपों से सजा कर प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम की सजावट की सराहना उपजिलाधिकारी टाण्डा, क्षेत्राधिकारी टाण्डा संतोष कुमार और तहसीलदार टाण्डा के साथ उक्त समस्त अधिकारियों का पूरा परिवार और तहसील प्रशाशन ने भूरी भूरी प्रशंशा की ।साथ ही साथ यह भी कहा कि यह मेरी सेवाकाल का पहला अवसर है। जिसमे इतनी सुन्दर और व्यवस्थित दिवाली एक साथ मनाने के अवसर मिला है।इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, एच0टी0इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता राकेश वर्मा और कौमी इण्टर कॉलेज के प्रधनाचार्य  राजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम कि सराहना कि। इस कार्यक्रम में आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा, आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, टांडा मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज टांडा कौमी इंटर कॉलेज टांडा ,गिरिजा देवी हरदेव सिंह स्तर माध्यमिक विद्यालय टांडा, एवं बीपी स्काउट दल स्वतंत्र के स्काउट गाइड  ने प्रतिभाग अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर योगदान दिया।इस कार्यक्रम में बादल विश्वकर्मा ,बेसिक गाइड कैप्टेन सुश्री किरण , एडवांस गाइड कैप्टेन शुश्री श्रद्धा शर्मा, स0अ0 आफताब आलम, स0अ0 खुरशेद अली सिद्दीकी एवं तहसील परिसर के समस्त स्टाफ ने अपना भरपूर योगदान दिया.अंत में उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक, सीओ संतोष कुमार कथातहसीलदार संतोष कुमार ओझा ने समस्त प्रतिभगी स्काउट गाइड और अध्यापक को प्रमाणपत्र देकर और मिठाई खिलाकर धूम धाम से दीपावली की खुशियां मनाई। उप जिला अधिकारी अभिषेक पाठक ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने