बार एसोसिएशन उतरौला के पूर्व अध्यक्ष और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि रहे वरिष्ठ अधिवक्ता तैयब अली का निधन हो गया जिन्हे शुक्रवार को शाहजहानी स्थित कब्रिस्तान मे सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
पारिवारिक सूत्रो के अनुसार बार एसोसिएशन उतरौला के अध्यक्ष रह चुके 80 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता तैयब अली का आज शाम निधन हो गया।वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
उन्होने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती रोशन जहाँ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रह चुकी है और उन्होने बतौर प्रतिनिधि पालिका अध्यक्ष के तौर पर नगर के विकास कार्यो को गति प्रदान करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।वह उतरौला की संक्रिये राजनीति मे भी रहे।स्वर्गीय तैयब अली अपने पीछे पत्नी दो पुत्र और दो पुत्रियो को छोड गये है।
उन्होने बताया की वह बार एसोसिएशन उतरौला के पूर्व अध्यक्ष के अतिरिक्त संस्थापक सदस्य भी थे।उनके निधन पर बार एसोसिएशन उतरौला ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है।एसोसिएशन के महामंत्री राजन श्रीवास्तव ने कहा कि बाबू जी के निधन से संघ को आपूर्णनीय क्षति हुई है।जिसकी पूर्ति भविष्य मे बिल्कुल संभव नही है।वह एक बेबाक राय रखने वाले वकील थे।जिन्हे सभी अधिवक्ता बाबू जी कह कर सम्बोधित करते थे।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उन्हे शाह जहानी कब्रिस्तान मे सुपुर्द-ए-खाक किया गया।इस मौके पर पूर्व विधायक अनवर महमूद खाँ,डा०एहसान,नसीरूद्दीन नसीर,अनीसुल हसन रिजवी, अबरार खां, मोहम्मद उमर खां, एजाज मलिक, मार्कण्डेय मिश्रा, मोहम्मद हनीफ खां,हाजी मोहम्मद शमीम खान, लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी, पत्रकार नूरमोहम्मद, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, मोहम्मद फरीद आरज़ू,गिरीश मिश्रा, नाजिर मलिक,असगर अली,हरीश गुप्ता,सहित भारी संख्या मे वकील,विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनो के लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know