*पंचायत चुनाव में वोटर लिस्ट पुनर्निरीक्षण में लगे कर्मचारियों के कार्यों के की समिक्षा तैयारियाँ जल्द पूरी करने के निर्देश।।*
बहराइच 06 नवम्बर। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण से सम्बन्धित डेटा की अपने स्तर से समय-समय पर समीक्षा करते रहें ताकि त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार हो सके। साथ ही यह भी प्रयास करें कि पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय में पूरा हो सके।
उन्होंने उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि बूथ परिवर्तन से सम्बन्धित आख्या यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें ताकि अग्रिम कार्यवाही समय से पूर्ण कराया जा सके। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि विकास खण्डों पर उपलब्ध मतपेटियों की अद्यतन सूचना एक सप्ताह में निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि समय से मतपेटियों की मरम्मत आदि कार्य समय से कराया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय चन्द्र पाण्डेय, डीएफओ बहराइच मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा सूरज पटेल आईएएस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मिहींपुरवा मोतीपुर जी.पी. त्रिपाठी, सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवेन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
बहराइच- जिला संवाददाता राम कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know