NCR News:राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की शहर में दीपावली की रात जमकर पटाखे चले ,पटाखा बिक्री से लेकर चलाने
तक शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ी पुलिस ने 4 लोगों को पटाखे की बिक्री करते गिरफ्तार किया है शनिवार शहर
में कई कॉलोनी वासियों ने घर से बाहर आकर पटाखे छोड़े दिए थे ले देर रात तक आतिशबाजी होती रही ऐसा नहीं लगा
कि एनजीटी के नियम की कोई असर है शहर के अधिकांश इलाकों में आतिशबाजी हुई चोरी छुपे पटाखे भी खूब बिके
के पुलिस पटाखों की अवैध बिक्री को रुकने के लिए भागती रहीl शहर में वायु प्रदूषण भी जमकर हुआ दीपावली पर
आतिशबाजी एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ा हुआ नजर आयाl
डीसीपी जोन राजेश एस का कहना है एनजीटी के नियम का पुलिस ने सख्ती से पालन कराया है पटाखे बेच रहे
लोगों की गिरफ्तारी की गई है इसके साथ पटाखे न चलाने की अपील की गई थी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know