आम चकरोड को कुछ अराजक तत्वों द्वारा जोते जाने से हुए जल भराव से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ी निकलने में हो रही परेशानी।
औरैया // तहसील बिधूना के अन्तर्गत थाना बेला क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरौली शिव में स्थित ग्राम पुर्वा हृदय में कुछ अराजक तत्वों द्वारा अक्सर चकरोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण के चलते ग्रामीणों वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी क्रम में वर्तमान में इस चकरोड को धीरेन्द्र सिंह पुत्र शेर सिंह, महेन्द्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह आदि अवैध तरीके से चकरोड पर अतिक्रमण करते रहते हैं चकरोड पर जब भी अपने ट्रैक्टर से खेत को जोतने जाते है तो हर बार चकरोड को जोतकर खेत बढ़ाने के उद्देश्य से अतिक्रमण करना इनकी कार्य शैली में है और जब पानी भरते है तो सारा पानी चकरोड के ऊपर आ जाता है जिससे पूरा चकरोड अवरुद्ध हो जाता है इसके अलावा इन लोगों द्वारा एक दो चकरोड को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है यह समस्या सिचाई के बाद लगातार जारी है अधिक आक्रामक होने के कारण इनका लोग सामना करने से भी कतराते है जिससे इनको अतिक्रमण करने का बल मिलता है जब कि किनारों को सुरक्षित रखना खेत मालिकों का कर्तव्य होता है जब ग्रामीण वासी इन लोगों से ऐसा न करने को कहते है तो ये लोग सभी को गाली गलौज करने लगते है कई बार ग्रामीण वासियों द्वारा शिकायत भी की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती वर्तमान ग्राम प्रधान (पंचायत अध्यक्ष) **अजय कुमार राजपूत** से भी ग्रामीण वासियों नें कई बार कहा और कई बार प्रार्थना पत्र दिए लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा लगातार इसकी अनदेखी की जा रही है ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान प्रधान काम तो दूर की बात इस चकरोड को आज तक देखने नहीं आया कि ग्रामीणों की समस्या क्या है वर्तमान प्रधान पर भी कार्य की अनदेखी के चलते ग्रामीण वासियों में गहरी नाराजगी है ग्रामीण वासियों का कहना है कि उच्चधिकारियों को इस तरह की परेशानियों को तत्काल संज्ञान में लेना चाहिए और ऐसे कृत्य करनें वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे ग्रामीण वासी आसानी से इस चकरोड को बिना भय और परेशानी के निडर होकर निकल सके और सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुँच सके।
जितेन्द्र सिंह यादव
जनपद औरैया
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know