अंबेडकरनगर में भीख मांगने निकली तीन बालिकाएं शनिवार को थिरुवा नाला में नहाने के दौरान पानी में डूब गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने दो को बचा लिया, लेकिन एक दस वर्षीय बालिका की पानी में डूबने से मौत हो गई।
दीपावली पर्व पर नगर के अलीगंज भलुहवा मोहल्ला की तीन लड़कियां भीख मांगने निकली थीं। तीनों थिरुआ पुल के उत्तर करीब सौ मीटर की दूरी पर नाला के पानी में नहाने चली गई। कुछ देर में ही तीनों डूबने लगीं। कुछ स्थानीय लोगों की नजर पानी में डूब रही लड़कियों पर पड़ गई। लोगों ने दो लड़कियों को बचा लिया, लेकिन दस वर्षीय सिम्मी खातून पुत्री असगर अली की पानी में डूबकर मौत हो गई। उसका शव बरामद भी कर लिया गया। जानकारी मिलते ही कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सर्वेंद्र अस्थाना मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर के लोग पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे। शव उन्हें सौंप दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know