उतरौला (बलरामपुर) जिम्मेदारों की लापरवाही आम जनता और वातावरण पर भारी पड़ रही है।
        पर्यावरण को लेकर जहां सरकार ने पराली जलाने पर किसानों के लिए सख्त नियम बना दिए हैं जिसके लिए क‌ई किसान जुर्माना भी भर चुके हैं वहीं कस्बा उतरौला में अति व्यस्तम पानी की टंकी व सब्जी मंडी के निकट नगर पालिका के कर्मियों की मनमानी से वातावरण में ज़हर घोल रही है। जिसके चलते आम नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, पानी की टंकी के पास डंप कचरों से उठती दुर्गन्ध ने वहां के बाशिंदों सहित आम राहगीरों का जीना दुश्वार कर दिया है। सड़क किनारे डंप कचरा पखवारों तक पड़ा रहने से आवारा जानवर खाद्य पदार्थ तलाशने के चक्कर में इधर उधर फैला देते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पालिका कर्मियों की लापरवाही भरे रवैए से सुबह निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी में डालती है सुबह टहलने के लिए लोग ताजी हवा के लिए निकलते हैं लेकिन उन्हें बदबू भरी दुर्गन्ध का सामना करना पड़ता है।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने