नरायनपुर। स्थानीय विकास खंड के बैकुंठपुर में गंदगी से भरे वर्षो पुराने पोखरे की शुक्रवार को ग्रामीणों ने सफाईकर पंचायती राज विभाग को आइना दिखाया है। कभी इसी पोखरे के पानी से जहां लोग भोजन तक बनाते रहे वहीं आज हालत यह हो गई कि इसमे आसपास घरों के गंदे पानी बह रहे हैं। गंदगी व उससे उठते दुर्गंध से आसपास के वाशिंदो का जीना हराम हो गया है।
समस्या को लेकर पंचायत विभाग से बार-बार गुहार लगाए जाने के बावजूद जब ध्यान न दिया गया तो समस्या से निजात पाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.दुखन्तू राम के पौत्र व समाज सेवी दीपक प्रजापति खुद हाथ में फावड़ा लेकर सफाई के लिए पोखरे में उतर गए। यह देखते ही आसपास के लोग भी सहयोग देना शुरु कर दिया। पोखरे में जाल डालकर पानी में उतराए गंदगी को साफ किया गया। शिव मंदिर के साथ श्री दुर्गा मंदिर ,श्री हनुमान मंदिर ,श्री विश्वकर्मा मंदिर, ब्रह्म देवता मंदिर के साथ ही निर्माणाधीन श्री रामजानकी मंदिर व सुसज्जित विशाल धर्मशाला मौजूद है। पोखरे में गंदे पानी के सड़ांध और बदबू से लोगों का यहां एकपल ठहरना मुश्किल होता रहा। मच्छरों के प्रकोप से लोगों के दिन और रात का चैन छिन गया था। साफ-सफाई में सहयोग करने वालों में रामबृक्ष पटेल, पालू पटेल, प्रकाश पटेल, मनोज गुप्ता, दिलीप पटेल के अलावा पड़ोसी गांव के शंभू निषाद, रामनरेश साहनी, महेश माझी, मुनीब गोड़ और विजयी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने