पुलिस : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तत्काल मिलेगी आपात मदद
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आपात स्थिति में हाइवे पर तत्काल मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए पुलिस की आपात सेवा यूपी 112 को पेट्रोलिंग का दायित्व सौंपा गया है। प्रथम चरण में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर 18 पीआरवी तैनात की गई है।
डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर हाइवे के हॉट स्पॉट चिह्नित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही हाइवे पर स्थित हॉस्पिटल भी सूचीबद्ध किए जा रहे हैं। यूपी 112 ने ट्रायल के तौर पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मोर्चा भी संभाल लिया है। ट्रायल पूरा होने पर दूसरे चरण में यमुना एक्सप्रेस वे पर पीआरवी की तैनाती की जाएगी। संसाधनों की कमी के कारण अभी सभी हाइवे पर यह सुविधा देने में समय लगेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know