राजकीय पायलट को प्रशिक्षण हेतु विदेश यात्रा की स्वीकृति
लखनऊ:- 03 नवंबर 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने कै0 विकास शर्मा, पायलट (फिक्सड विंग) को राजकीय वायुयान हाॅकर 900 एक्स0पी0 के सिमुलेटर पर रिकरेन्ट ट्रेनिंग मेसर्स सी0ए0ई0, दुबई में अग्रिम शुल्क भुगतान के आधार पर दिनांक 04 नवम्बर 2020 से 15 नवम्बर 2020 (04 यात्रा दिवसों तथा 01 दिन प्रलेखन को सम्मिलित करते हुए) तक कराये जाने के लिये विदेश यात्रा की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबन्ध में 02 नवम्बर को शासनादेशे जारी कर दिया गया है।
कै0 विकास शर्मा को भारत से दुबई एवं भारत की वापसी की हवाई यात्रायें नियमानुसार उन्हें अनुमन्य श्रेणी में करनी होगी और उन्हें वही यात्रा भत्ता अनुमन्य होगा, जो भारत सरकार के समान वेतन पाने वाले अधिकारियों को समान परिस्थितियों में भारत सरकार के नियमों एवं आदेशों के अधीन अनुमन्य है।
विदेश यात्रा हेतु स्वीकृत धनराशि का समायोजन वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गये विदेश यात्राओं से सम्बन्धित शासनोदेशों के तहत किया जायेगा। आहरित धनराशि के अनियमितता के लिए आहरण एवं वितरण अधिकारी उत्तरदायी होंगे।
लखनऊ:- 03 नवंबर 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने कै0 विकास शर्मा, पायलट (फिक्सड विंग) को राजकीय वायुयान हाॅकर 900 एक्स0पी0 के सिमुलेटर पर रिकरेन्ट ट्रेनिंग मेसर्स सी0ए0ई0, दुबई में अग्रिम शुल्क भुगतान के आधार पर दिनांक 04 नवम्बर 2020 से 15 नवम्बर 2020 (04 यात्रा दिवसों तथा 01 दिन प्रलेखन को सम्मिलित करते हुए) तक कराये जाने के लिये विदेश यात्रा की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबन्ध में 02 नवम्बर को शासनादेशे जारी कर दिया गया है।
कै0 विकास शर्मा को भारत से दुबई एवं भारत की वापसी की हवाई यात्रायें नियमानुसार उन्हें अनुमन्य श्रेणी में करनी होगी और उन्हें वही यात्रा भत्ता अनुमन्य होगा, जो भारत सरकार के समान वेतन पाने वाले अधिकारियों को समान परिस्थितियों में भारत सरकार के नियमों एवं आदेशों के अधीन अनुमन्य है।
विदेश यात्रा हेतु स्वीकृत धनराशि का समायोजन वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गये विदेश यात्राओं से सम्बन्धित शासनोदेशों के तहत किया जायेगा। आहरित धनराशि के अनियमितता के लिए आहरण एवं वितरण अधिकारी उत्तरदायी होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know