अम्बेडकरनगर_l टांडा कोतवाली के एक सब इंस्पेक्टर ने एक बुजुर्ग को सराहा देकर खाकी का मान बढ़ाया है सब इंस्पेक्टर के इस कार्य को लोगो ने सराहना की है लोगो का कहना है पुलिस में ऐसे लोग भी है जो वास्तव मे पुलिस की वर्दी पहनकर जनता की सेवा को सच्ची सेवा मानते है ।
पुलिस वैसे तो सख्ती के लिए ही पहचानी जाती है। लेकिन कुछ ऐसे भी पुलिस कर्मी या अधिकारी हैं जो अपने सामाजिक और मानवीय कार्यों के लिए याद किये जाते है। हम लोग अक्सर फिल्मों में इसे देखते भी है लेकिन टांडा कोतवाली मे भी एक ऐसे ही पुलिस सब इंस्पेक्टर है जो अपने मानवीय कार्यों के लिए प्रसिद्ध है उस सब इंस्पेक्टर का नाम सुनील कुमार।शुक्रवार को एक 70 साल का बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचा कोतवाली मे मौके पर सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मिल गये। उन्होंने बुजुर्ग से कुशलक्षेम पूंछा और कोतवाली आने का कारण पूंछा इस पर 70 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि बीती रात उसके घर से कोई उसका थाली और लोटा लेकर भाग गया है ।सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बुजुर्ग की बातो को ध्यान से सुना और बाजार से नया थाली व लोटा मंगाकर दिया ।और कहाकि दादा कोई परेशानी होगी तो बताइयेगा ।नया थाली व लोटा पाकर बुजुर्ग के आंखो में चमक आ गई। उसने सब इंस्पेक्टर को ढेर सारा आर्शीवाद दिया । सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि ऐसे पुनीत कार्य करने से मुझे शांति महसूस होती है।और आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know