मिर्जापुर। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में रहस्यमय परिस्थितियों में खलिहान में आग लगने से दस बीघे की पुआल व मड़ाई के लिए रखा दस क्विंटल धान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाकर आसपास पड़े अन्य पुआल को जलने से बचा लिया।
अर्जुनपुर गांव निवासी नंदलाल यादव पुत्र स्व. रामनिहोर यादव पशुओं को चारा खिलाने के लिए लालगंज स्थित पाही से दस बीघे की पुआल लाकर घर के पास ही स्थित खलिहान में रखे थे। शुक्रवार की दोपहर बाद अचानक पुआल से धुंआ उठा। जबतक लोग कुछ समझ पाते कि देखते ही देखते पूरे पुआल को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचता पुआल व पास में ही मड़ाई के लिए रखा दस क्विंटल धान आग की भेंट चढ़ गया।
अर्जुनपुर गांव निवासी नंदलाल यादव पुत्र स्व. रामनिहोर यादव पशुओं को चारा खिलाने के लिए लालगंज स्थित पाही से दस बीघे की पुआल लाकर घर के पास ही स्थित खलिहान में रखे थे। शुक्रवार की दोपहर बाद अचानक पुआल से धुंआ उठा। जबतक लोग कुछ समझ पाते कि देखते ही देखते पूरे पुआल को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचता पुआल व पास में ही मड़ाई के लिए रखा दस क्विंटल धान आग की भेंट चढ़ गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know