वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत अमेठी जिले में हर रोज हो रहा अवैध कटान


 शिकायत के बाद भी हल्का दरोगा ने कार्रवाई करने के बजाए करवाया  सुलहनामा


अमेठी बड़ी खबर हरियाली कटान पर सबसे तेज वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से बड़ा भ्रष्टाचार जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व सांसद स्मृति ईरानी ने हर साल करोड़ों पेड़ लगवा कर वृक्षारोपण हर जगह करवाया वहीं वहीं वन विभाग के कर्मचारी व पुलिस विभाग की मिलीभगत से हर रोज जिले में कटान जारी ऐसे में कैसे होगा स्वच्छ वातावरण व प्रदूषण मुक्त अमेठी बताते चलें की ताजा मामला थाना मोहनगज के ग्राम सभा फूला मे दवगो द्वारा खुले आम शीशम के पेड़ को काट कर गिरा दिया इसकी जानकारी होने के पश्चात गिरजेश कुमार मौर्य ने तथाना मोहनगज मे तथा बन.रक्षक को दिया की गाव के लवलेश कुमार तथा पुतान मौर्य तथा शत्रोहन मौर्य ने खुले आम शीशम का पेड़ काट  डाला जिसकी  जाच हल्का एस आई अजय कुमार पाण्डेय को सौपी गयी मामला सही मिलने के पश्चात भी कार्यवाही की जगह दोनो पक्षो को सुलह समझौता करा दिया जब कि बन बिभाग फोरेस्टर लाल जी ने बताया मामले की जाच कराई गयी मामला सही है जल्द ही कार्यवाही की बात कही है





अमेठी रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने