*प्रेस विज्ञप्ति*
*----------------------*
*भाजपा सरकार में लोनी में ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में चरम सीमा पर पहुंच गया है भ्रष्टाचार. सचिन शर्मा*
*""""""""""""""""""""""""""""""*
*आज दिनांक 9/11/20 सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के (प्रदेश अध्यक्ष)सचिन शर्मा के नेतृत्व में गाजियाबाद जिला मुख्यालय का घेराव कर एसडीएम खालिद अंजुम व तहसीलदार प्रकाश सिंह को बर्खास्त करने को लेकर  जिलाधिकारी गाजियाबाद को सौंपा ज्ञापन*

*इस मौके पर  प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने कहा लोनी में अधिकारियों द्वारा धड़ल्ले से अवैध कार्य को कराए जाने, तहसील परिसर में खुलेआम रिश्वत खोरी, भू माफिया, अवैध फैक्ट्री संचालकों, पटाखा फैक्ट्री आदि अवैध कार्यों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो 15 नवंबर के बाद करेंगे गाजियाबाद में चक्का जाम व अधिकारी को किया जाएगा मुंह काला*

और कहा लोनी तहसील व नगर पालिका भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है लोनी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए भी अधिकारियों द्वारा अवैध चल रही प्रदूषण की फैक्ट्रियों पर नाम के लिए कार्रवाई की जाती है दो फैक्ट्रियों को कागजों में बंद कर फर्जी 50 फैक्ट्रियों पर लगाई जाती है और दलालों के माध्यम से उन फैक्ट्री में से पैसा खाया जाता है, पूरे उत्तर प्रदेश में जहां कहीं भी पटाखों का लाइसेंस नहीं दिया गया लोनी में धड़ल्ले से फरुखनगर टीला अन्य और भी जगह पटाखों का कारण अधिकारियों के संरक्षक मैं चल रहा है पटाखों की कार्रवाई के लिए जब जाते हैं अधिकारी तो अपने साथ दलाल लेकर जाते हैं एक पटाखे वाले पर कार्रवाई करते हैं और सैकड़ों से पैसे हुआ कर छोड़ देते हैं, तहसील परिसर में कोई फरियाद ही अगर जाता है तो बिगर पैसे उसके फरियाद रिसीव तक नहीं होती है अभी 2 दिन पहले 


भारतीय किसान यूनियन (अ) के तहसील अध्यक्ष जब अपने कार्य को लेकर तहसील में पहुंचे तो वहां उपस्थित तहसील परिसर के कर्मचारियों ने कार्य करने के लिए उनसे ₹5000 रिश्वत मांगी जब एक समाजसेवी वह संगठन के पदाधिकारी के साथ ऐसा होता है तो आम जनमानस का तो क्या हाल होगा भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है हमने नगर पालिका की भी सैकड़ों पर शिकायत की पर भाजपा का चेयरमैन होने के नाते सरकार और अधिकारी उसे बचाते आए हैं लोनी में पोलूशन इतना बढ़ गया है कि घर से निकलना दुश्वार है 

पदाधिकारियों को तो अपनी कार ऑफिस और घरों से नहीं निकलना पड़ता एक गरीब आदमी अपने घर में नहीं रह सकता उसे रोज खाने कमाने के लिए जाना पड़ता है इस बात के अधिकारियों को चिंता नहीं है मोटी मोटी रकम लेकर आराम से धड़ल्ले से अवैध कार्य को करवा रहे हैं जिसकी मेरे पास बहुत सारी रिकॉर्डिंग सबूत के साथ हैं 

*इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी जिला अध्यक्ष अमित कसाना जिला अध्यक्ष बुलंदशहर बिन्नू आधाना युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ सोनू तेवतिया उपाध्यक्ष मोनू तेवतिया जिला सचिव नवीन कौशिक मास्टर राजकुमार गौड़ जिला महासचिव संजय चौधरी ब्रहम सिंह संजू आधाना लोनी तहसील अध्यक्ष दिनेश पांडे रविंद्र गुर्जर विजय कसाना नवीन कसाना सचिन मान नितिन चौधरी प्रशांत प्रजापति सनी सिंह पीयूष शर्मा सूरज आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे*

*पं. सचिन शर्मा*
 *(प्रदेश अध्यक्ष)*
*भारतीय किसान यूनियन


हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने