प्रयागराज जिले के फूलपुर कोतवाली के अमिलिया गांव में शु्क्रवार रात सरकारी देशी शराब के ठेके पर जहरीली शराब पीने से शनिवार भोर में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इस तरह अब मृतकों की संख्या छह हो गई है। इसमें से पांच शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जबकि एक शव को उसके स्वजनों ने छतनाग घाट पर दफना दिया है। इसके लिए अभी कोई आदेश नहीं हुआ है कि कब्र से शव को खोदवाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उधर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गांव में जांच पड़ताल में जुटे हैं।
अमिलिया गांव में अगरापट्टी की रहने वाली संगीता जायसवाल का देशी शराब का ठेका है। शुक्रवार को यहां से शराब खरीदकर उसका सेवन करने से बसंत लाल पटेल (55) पुत्र गया प्रसाद पटेल, शंभू नाथ मौर्य (55) पुत्र जवाहर लाल, राज बहादुर गौतम (50) पुत्र रामनाथ निवासी अमिलिया व प्यारे लाल (48) पुत्र रामअधार निवासी खनसार माली का पूरा व राजेश गौड़ निवासी मैलहन की मौत हो गई थी। शनिवार भोर में अगरापट्टी के महेंद्र कुमार पुत्र मुंशीलाल ने भी दम तोड़ दिया। उसकी भी शराब पीने से हालत बिगड़ गई थी।
अधिकारियों ने रात में ही लोगों से की थी अपील
अधिकारियों ने रात को लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों से कहा था कि जिसने भी शराब पी हो, वह तत्काल सामने आ जाएं ताकि उनको अस्पताल में भर्ती कराया जा सके। बावजूद इसके महेंद्र के स्वजन उसे लेकर नहीं आए और घर में ही उसने दम तोड़ दिया। सुबह जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंची और महेंद्र कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know