अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत डावाकरा हाल में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत माह नवंबर 20 20 में शासन द्वारा दिनांक 01/11/2020 से 15/11/2020 तक मिशन शक्ति कार्यक्रम अक्टूबर माह की भांति चलाए जाने का निर्देश दिया गया है। आपको बतादें कि जिसके अनुपालन में आज दिनांक 03/11/2020 को
विकासखंड जहाँगीरगंज में डवाकरा हाल मे जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि नारी शक्ति अभियान के उदेश्य लैंगिक समानता महिला उत्पीड़न तथा अधिकारियों के संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090,1076 ,108,102,112,181 आदि के विषय में सभी जानकारी दी तथा उपस्थित जन समान्य से यह अपेक्षा की गई की शासन की प्राथमिकता के कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए । समाज में नारियों के प्रति होने वाले उत्पीड़न से डटकर मुकाबला किया जाए कोई भी महिला किसी भी पुरुष से किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है ।भारत में ऐसे अनेक उदाहरण हैं जहां महिलाओं ने अपनी महत्ता स्थापित की है। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार प्रशासनिक अधिकारी हरदेव सिंह मुख्य सेविका सुभासी सिंह बीना ओझा कर्मावती, बजरंगी सिंह विनय तिवारी मुख्य कार्यकात्री सुमन पांडे रीता वर्मा किरण सिंह एवं भारी संख्या में आगनबाडी कार्यकत्री के साथ जनसामान्य मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know