बलरामपुर /चुनाव करीब आते देख शिक्षक एमएलसी प्रत्याशियों क़े जनसंपर्क और तेज होते जा रहे हैं । जहां सपा क़े स्थानीय दिग्गज अपनी पार्टी से लड़ रहे प्रत्याशी क़े लिए वोट माँगने जमीनी स्तर पर उतर कर शिक्षकों से मतदान की अपील कर रहे हैं । 
वही मा.शिक्षक संघ क़े पदाधिकारी ध्रुव कुमार त्रिपाठी क़े लिए मेहनत करते देखें जा सकते हैं । वही वित्त विहीन शिक्षकों क़े दर्द को अपना बताते हुये मैदान मे उत्तर चुके अजय सिंह क़े समर्थक महासभा क़े पदाधिकारी मै भी वित्त विहीन का नारा बुलंद करते हुये । एक बार अपनों को आजमाने की अपील कर रहे हैं । 
वित्त विहीन शिक्षक महासभा क़े 
जय चंद शुक्ल
जिला महामंत्री वित्तविहीन शिक्षक अपने सहयोगी  विष्णु सिंह, डालमडी पाठक ,  बृजभान यादव लगातार अजय सिंह क़े लिए वोट देने की अपील करते हुये एक बार वित्त विहीन को भी मौका दीजिए की बातें कर रहे हैं । आज जय चंद की अगुवाई मे वित्त विहीन महासभा क़े  प्रतिनिधि जिले क़े  विकासखंड बलरामपुर के पंडित राम दुलारे इंटर कॉलेज,  नरसिंह भगवान इंटर कॉलेज,S.R.D.L इंटर कॉलेज, भगवान राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माडर्न इंटर कालेज , विद्यामंदिर इंटर कालेज रमना पार्क , सीएमएस ई का , बाल भारती ई का  सहित दर्जनों  विद्यालयो  का भ्रमण करके अजय सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की । 
जय चंद शुक्ल ने कहा कि वित्त वीहीनो का दर्द केवल वित्तविहीन क़े वही नेता जानते हैं जो विधानसभा क़े सामने लाठी खा चुके हैं । मानदेय सहित वित्त वीहीनो कि अन्य मांगों क़े लिए हमारे संगठन ने मा.अजय सिंह, उमेश द्विवेदी , संजय मिश्रा बहन रेनू मिश्रा क़े नेतृत्व मे लगातार धरना प्रदर्शन आंदोलन , जेल भरो , मूल्यांकन बहिष्कार ,और सामूहिक मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया हैै अब समय आ गया हैै । अब आपको चूकना नही हैै अब अधिकार मांगना नही अधिकार छीन लेना हैै वो भी आपके वोट क़े दम पर । अब जाति पाति,  पार्टी , क्षेत्र क़े चक्कर मे हमे नही पडना हैै । वोट केवल अजय सिंह को ही देना हैै इस दौरान भारी मात्रा मे वित्त विहीन शिक्षक मौजूद रहे । 
रिपोर्ट 
आनन्द प्रकाश मिश्रा 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने