नवाबगंज गोंडा। विकासखंड के परसापुर थनवा गांव के मजरे सुरजापुर गांव में बिजली के खंभे तो सालों से लगे हैं पर अभी तक इन खंभों पर बिजली के तार नहीं दौड़ाये गये है बिजली की समस्याओं से परेशान गांव के लोगों ने बिजली विभागके खिलाफ प्रदर्शन कर बिजली के तार लगवाये जाने के मांग की है
नवाबगंज विकासखंड के परसापुर थनवा गांव के राजस्व ग्राम सुरजापुर में बिजली की समस्याओं से परेशान होकर बिजली विभाग के खिलाफ गांव के लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है तथा मांग की है कि विभाग की मनमानी से गांवज्ञसभा के बच्चों को पढ़ाई लिखाई परीक्षा की तैयारियों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रही है आटा पिसाई के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है प्रदर्शन की अगुवाई समाजसेवी व पूर्व बीडीसी नरेंद्र पांडेय ने किया इस मौके पर गांव के परदेसी केशव मुन्नालाल गयादीन परमेश्वर अमेरिका राधेश्याम जंगली भगवती राम संवारे रामसुंदर निर्मला पुष्पा गुलाबा देवी कुल पत्ता शोभा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम सभा के प्रधान प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया की ग्राम सभा के सुरजापुर मुजरे में बीते 2 साल से बिजली विभाग में खंभे तो गाड़ दिए पर अभी तक इस मजरे पर गड़े खंभों पर बिजली के तार नहीं दौड़ाया जा सका जिससे ग्राम सभा में बच्चों की पढ़ाई लिखाई परीक्षा में दिक्कत आ रही है, बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है इसकी शिकायत बार-बार अधिकारियों से की जा रही है और कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
आनन्द द्विवेदी
गोण्डा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know