*नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा काम*
*प्रधान बढ़ैय्या कलां को नहीं किसी का डर*

*कलम किताब की जगह ग्राम प्रधान ने पकड़ाया फावड़ा*



        जिला   बहराइच के
बलहा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़ैय्या कलां में सिर्फ नाम का मिट्टी पटान कराया जा रहा।
खबर विस्तार से-
आपको बता दें कि गांव बढै़य्या कलां प्रगति के मामले में बहुत ही पिछड़ा हुआ है जिस पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता अगर सरकारी कोई भी कार्य कराए भी जाते हैं उनमें धांधली करने के अलावा कुछ नहीं होता। मनरेगा द्वारा पट रही सड़क ही अपने आप को हालात बयां करने पर मजबूर इसी प्रकार से ग्राम सभा में अनेकों कार्य कराए गए सरकारी पैसा का दुरुपयोग कर आपस में बंदरबांट किया जाता है।
गांव वालों की माने तो प्रधान का कार्य निंदनीय है।
ज्यादातर ग्राम सभा में जो भी कार्य कराए जाते हैं उसमें नाबालिक बच्चों द्वारा कराया जाता है जबकि बच्चों की पढ़ने लिखने की उमर को ध्यान में नहीं रखा जाता।
गरीब बेचारे करें तो क्या करें कुछ लोगों के पास तो मजबूरी होती है जबकि सरकार द्वारा हमेशा गरीब असहाय व्यक्तियों के ऊपर हर संभव मदद का साया रहते हुए भी गरीब परिवारों के घर तक सरकारी धन नहीं पहुंच पाता।
जिससे गरीब असहाय व्यक्तियों को मजबूरी बस अपना पेट पालने के लिए कुछ ना कुछ करना पड़ता है।
इस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ध्यान देना होगा ।जिससे कि गरीब असहाय व्यक्तियों को सरकार द्वारा दिया गया गरीबों का हक उनक घर तक पहुंच सके।







बहराइच  जिला संवाददाता राम कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने