गोंडा। नवाबगंज विकासखंड के अकबरपुर ग्राम पंचायत में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथावाचक दुर्गेश शास्त्री ने श्रृंगी ऋषि आश्रम की कथा सुनाते हुए बताया की राजा परीक्षित की मौत आज के साथ में दिन सांप के डसने से हो जाएगी तब राजा परीक्षित ने अपने बड़े बेटे जन्मेजय को राजपाट सौंपकर भगवत भजन सुनने के लिए निकल पड़े राजा परीक्षित पतित पावनी मां गंगा के किनारे संत का भुसुंडि से श्रीमद् भागवत कथा सुनने का मन बनाया हां उन्होंने विनम्र निवेदन किया कि आप हमें इस संसार सागर से मोक्ष प्राप्ति की कथा सुना कर धन्य करें जैसा कि मालूम है कि नवाबगंज विकासखंड के अकबरपुर ग्राम सभा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन यजमान के द्वारा कलश पूजन व ब्राह्मण स्थान पूजन किया गया भगवत कथा के पहले दिन कथावाचक योगेश शास्त्री ने नवग्रह पूजन के बाद श्रीमद् भागवत कथा का सार सुनाना शुरू किया इस मौके पर यजमान संदीप जायसवाल शिवपूजन जयसवाल घनश्याम जायसवाल ओमप्रकाश तिवारी अयोध्या विजय तिवारी सहित ग्राम सभा के तमाम लोग मौजूद रहे सभी ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर भाव विभोर नजर आए इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवत कथा सुनने के दौरान देव भक्ति में सब डूबेरे।

*रिपोर्टः आनन्द कुमार संवाद न्यूज़ गोण्डा से*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने