*विज्ञप्ति*
*दिनांकः 10.11.2020*
*विधायक आवास पर वाल्मीकी और पाल समाज ने पहुंचकर किया विधायक नंदकिशोर गुर्जर का अभिनंदन, कहा नगर निगम बनने से लोनी के विकास को लगेंगे पंख*
मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के गनोली आवास पर सैकड़ों की संख्या में वाल्मीकि और पाल समाज के लोगों ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए लोनी को निगम बनाने की दिशा में किए जा रहे अथक प्रयास के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान वाल्मीकि और पाल समाज के प्रबुद्वजनों ने कहा कि पहली बार लोनी की जनता की आवाज को किसी जनप्रतिनिधि ने मजबूती से उठाई जिस कारणवश लोनी को निगम बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो पाया है। हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि लोनी के निगम बनते ही लोनी के विकास को पंख लगेंगे।
*विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा निगम बनने से लोनी का होगा चहुंमुखी विकासः*
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वालमीकि और पाल समाज द्वारा दिए गए सम्मान का आभार जताते हुए कहा कि *आप लोगों द्वारा मुझे लगातार झोली भरकर स्नेह और प्यार दिया जा रहा है इसके लिए मैं आजीवन आपका ऋणी रहूंगा। आप लोगों का स्नेह और सम्मान मुझे हमेशा लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए प्रेरित करते रहते है जिसके कारण हम लोनी के विकास के लिए हर स्तर पर मजबूती से आवाज उठाते है। लंबे समय तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा लोनी आज विकास के पथ पर अग्रसित है, सभी विभागों के द्वारा विकास कार्य किए जा रहे है। लोनी को एक आदर्श विधानसभा बनाने के लिए क्षेेत्र को नगर निगम बनाना आवश्यक है। विधानसभा के पहले सत्र से लेकर हर मंच पर हमने लोनी को नगर निगम बनाने की आवाज उठाई। हमें माननीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जी और जिलाध्यक्ष आदरणीय दिनेश सिंघल जी का सहयोग मिला और माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय नगर विकास मंत्री जी ने इसे स्वीकृति प्रदान की। आज लोनी को निगम बनाने की दिशा में स्वीकृति मिलते ही परिसीमन और सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। लोनी के निगम बनने से क्षेत्र के विकास का बजट तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ लोनी में स्वच्छता, सफाई और क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा।*
*विधायक कार्यालय, लोनी*
हिन्दीसंवाद के लिए श्री सजंय कुमार चौधरी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know