महराजगंज तराई (बलरामपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के महदेइया गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई है।
घटना में दो मवेशी की मौत हो गई और तीन मवेशी झुलस गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया और उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दिया है।
थाना महराजगंज तराई के महदेईया निवासी राम बरन ने मंगलवार को बताया कि रात के समय उनके घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पड़ोसी तिलकराम के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। घटना में दो मवेशियों की मौत हो गई है और तीन मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए।
दिव्य प्रकाश तिवारी 'चमन'
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know