(बहराइच) मिहींपुरवा कर्तनिया घाट वन्यजीव प्रभाग में पाए जाने वाले दुर्लभ वन्यजीवों की गणना के लिए लगाए जाने वाले कैमरा ट्रैप के विषय में विधिवत जानकारी देने के उद्देश्य से मोतीपुर इको परिसर में मंगलवार की दोपहर वन कर्मियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रभारी डीएफओ यशवंत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रशिक्षक डॉ रोहित रवि ने उपस्थिति सभी अधिकारियों कर्मचारियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ रोहित रवि ने वन स्टॉप को जंगल के अंदर किस प्रकार से कैमरे को लगाना है,और कहां पर लगाना है तथा कैसे वन्य जीव की पहचान करनी है आदि विषयों की पूरी जानकारी दी।साथ ही जंगली जानवरों की सुरक्षा पर भी बल दिया। प्रशिक्षण शिविर में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन, प्रभारी डीएफओ यशवंत सिंह तथा ट्रेन एसडीओ ज्ञान सिंह ने भी उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी टिप्स दिया। प्रशिक्षण शिविर में वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेंद्र मौर्य, ककरहा वन क्षेत्राधिकारी इरफान अंसारी,मुर्तिहा वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार त्यागी, धर्मापुर वन क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह, निशानगाडा वन क्षेत्राधिकारी दयाशंकर सिंह, डिप्टी रेंजर रामकुमार,वन दरोगा आलोक मणि तिवारी सहित5 बंधनों के समस्त 1 स्टाफ उपस्थित रहे।
बहराइच- ब्यूरो चीफ रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know