लखनऊ
लखनऊ कमिश्नर बने डीके ठाकुर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए गिनाई प्राथमिकताएं
राजधानी में सेवा करने का ये मेरा दूसरा अवसर है
थाना पर मौजूद पुलिसकर्मी जनता के मामलों को सुने
यथाउचित कार्यवाही की जाए
अगर एफआईआर दर्ज होती है तो समय से विवेचना की जाए
जनता को पक्षपात पूर्ण कार्रवाई हो रही है ये कहने का अवसर न मिले
अपराध भयमुक्त समाज स्थापित करने,महिलाओं दलित कमजोर वर्ग के लोगों के खिलाफ जो अपराध हो रहा है उसपर कार्रवाई करेंगे
माफियाओं पर भी कार्रवाई की जाएगी
सोशल मीडिया सहयोगी होने के साथ कहीं कहीं हानिकारक भी
कई बार बहुत सारी अफवाहे चलती है जिससे सही गलत पता करने में समय लगता है
2 सम्प्रदायों के बीच अफवाहों वाले पोस्ट आते हैं जिसे कंट्रोल करने में पुलिस करती है कड़ी मेहनत
रेडिक्लाइजेशन ये भी है कि हम किसी विचारधारा से प्रभावित होकर गलत कार्य करते हैं इसपर कार्य करना पड़ेगा
कमिश्नरी सिस्टम में हमें मिले हैं अधिक से अधिक अधिकारी और मजिस्टीरियल पावर
सोशल मीडिया एक चुनौती है ,
लखनऊ कमिश्नरेट में जनता को सुनना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी
लखनऊ में शराब से मौतों के मामले में बंथरा आज नहीं जा पाया एटीएस में आज चार्ज छोड़ा बंथरा भी जाएंगे
अवैध शराब एक कुटीर उद्योग बन गया है ।सरकारी दुकानों पर भी मिलावट से जनहानि हो रही है ।
आबकारी विभाग से मिलकर इसे रोकने का करेंगे प्रयास
कच्ची शराब और अन्य जिलों से जो अवैध शराब लाई जाती है तस्करी होती है उसपर भी कार्रवाई करेंगे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know