*सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आज जरवल रोड  चीनी मिल का पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ*

आईपीएल शुगर मिल इकाई  जरवलरोड के पेराई सत्र 2020-21का शुभारंभ प्रदेश के सहकारिता मंत्री ने वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन अर्चन कर डोगें में गन्ना डालकर किया गया।
शुक्रवार दोपहर 4 बजे मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने इंडियन पोटाश लिमिटेड शुगर इकाई जरवलरोड के पेराई सत्र का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन कर डोंगे में गन्ना डालकर किया। किसानों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा की अब समितियां गन्ना किसानों को 4% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराएंगी। यह प्रस्ताव शासन ने पास कर दिया है। गन्ना किसानों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
बैलगाड़ी किसान पकड़ी निवासी नान यादव उपहार में बाल्टी व ट्राली  किसान एस डी शुक्ला को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस वर्ष भारी बारिश और जलभराव के चलते 1200 हेक्टेयर क्षेत्रफल गन्ना किसानों का "रेड रोज" रोग लगने के कारण पहले ही सूख चुका है,जिससे किसानों को करोडों की चपट लग चुकी है।कम गन्ना होने के कारण शुगर मिल को गोंडा जिले के नारायनपुर माझा सेंटर दे दिया गया है।
7300 हेक्टेयर क्षेत्रफल गन्ना चीनी मिल के पास उपलब्ध है। क्षेत्र में भारी बारिश और खेतों में जलभराव के चलते गन्ने की पैदावार में भारी कमी देखने को मिल रही है। समय से शुगर मिल होने से क्षेत्र के गन्ना किसान अपनी पेडी गन्ने की फसल काटकर गेहूं की बुवाई कर सकेंगे,जिससे उनकी आमदनी में बृद्धि होगी। आईपीएल शुगर मिल के महाप्रबंधक अरुण कुमार भाटी ने बताया की इस बार 35 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। समस्त गन्ना बकाया का भुगतान कर दिया गया है।
जनसम्पर्क अधिकारी कौशलेंद्र  विक्रम सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सपा लक्ष्मी नारायण यादव, कृषपाल मिश्रा, गन्ना प्रबन्धक ठाठ सिंह राणा,संजय राव,ओम प्रकाश अवस्थी, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, महामंत्री प्रदीप जयसवाल,नीरज श्रीवास्तव, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने