*कल्याणकारी योजनाओं में धन उगाही बर्दाश्त नहीं :-संजय प्रताप जायसवाल विधायक*

बस्ती * प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों से दूसरी किश्त दिलाये जाने के लिये धन उगाही किये जाने, सुविधा शुल्क की मांग करने को गंभीरता से लेते हुये विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मामलों की जांच कराने और दोषियों केे विरूद्ध कार्यवाही के साथ ही जिलाधिकारी और सम्बंधित अधिकारियों से कहा है कि योजना का व्यापक प्रचार कराया जाय, यह भी बताया जाय कि इसके लिये लाभार्थियों को किसी प्रकार के सुविधा शुल्क देने की जरूरत नहीं है।जिलाधिकारी को पत्र देकर विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा है कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अनेक लाभार्थियों ने शिकायत किया है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दूसरी किश्त का धन जारी करने के लिये कुछ ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों द्वारा लोगों से सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। इससे भ्रष्टाचार मुक्त योजनाओं के क्रियान्वयन की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं और अकारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है। अज्ञानता के कारण लोग सुविधा शुल्क देने को बाध्य है। उन्होने लाभार्थियों से कहा है कि दूसरी किश्त के लिये किसी को कोई सुविधा शुल्क न दें, यदि कोई मांग रहा हो तो इसकी जानकारी अपने सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, डीपीआरओ, परियोजना निदेशक या आन लाइन या भ्रष्टाचार निवारण नम्बरों पर फोन कर जानकारी दें। जिससे धन उगाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके।यह जानकारी देते हुये आई.टी. सेल के अमर सोनी ने बताया कि विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा है कि ग्राम पंचायत स्तर के सरकार की योजनाओं में आर्थिक भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रशासन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराकर लोगों को जागरूक करे।।
   *चन्द्रप्रकाश शर्मा*
          (पत्रकार) बस्ती 
 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने