बहराइच में छावनी चौराहे पर खाद्य रसद विभाग ने दुकानों पर छापा मारा और दुकान में रखे सैंपल ले गई। जिले का सबसे व्यस्ततम माने जाने वाला छावनी चौराहा चौराहे पर खाद एवं रसद विभाग की टीम के छापा पड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने दो दुकानों पर छापा मारा।दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन गुडविल दिखाने के लिए दुकान पर रखा फेंकने वाला माल कचरा उठा ले गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम सदर ने बताया। कि हमें जानकारी मिली थी कि यहां पर मिलावटी सामान मिल रहा है।इस को मद्देनजर रखते हुए यहां पर आकर हम लोगों ने सैंपल लिए हैं।अभी यह नहीं कहा जा सकता कि क्या खराब है।क्योंकि यह सिंपल अभी लिया गया है इसकी जांच नहीं कराई गई है। वही इस संबंध में विक्रेताओं ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि प्रशासन द्वारा छुट्टी के दिन होते हुए उनकी दुकान पर जबरन छापेमारी की गई। और फेंके जाने वाला सामान सैंपल के तौर पर लिए गए हैं।उनकी लाख गुजारिश के बाद भी उनका बेचे जाने वाला सामान का सैंपल नहीं लिया गया है।उनका कहना है कि आमतौर पर रविवार के दिन दुकान बंद रहती है। और इससे साफ सफाई का काम किया जाता है। जिसको लेकर यहां पर कुछ यूज़ लेज सामान और कचरा रखा हुआ था जिसको प्रशासन ने सैंपल के तौर पर ले लिया है।
बहराइच जिला संवाददाता रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know