नोएडा: सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट में आयोजित दीपोत्सव में एक ही मंच पर अलग-अलग राज्यों के कलाकारों का हुनर देखने को मिल रहा है। यहां गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के हस्तशिल्पी अपनी कारीगरी से ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। रविवार को लोगों ने दीपावली की सजावट से लेकर घरेलू उपयोग वाली वस्तुओं तक की खरीदारी की। इसके अलावा घरों को सजाने के लिए गुजराती हस्तशिल्प पर आधारित बेडशीट, कुशन भी लोगों को खूब भा रहे है। दुकानदार रोहित ने बताया कि 12 नवंबर तक चलने वाले इस उत्सव में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग खरीदारी कर रहे हैं। गुजराती शैली के लहंगा, चोली व कुर्तियां महिलाओं को काफी पसंद आ रही हैं। बता दें कि दीपोत्सव में दीपावली शापिग के लिए अच्छा व सस्ता सामान हैं। लकड़ी से बने सैकड़ों उत्पादों की भी विशेष मांग हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know