बहराइच दिए से लगी कपड़े की दुकान में आग हजारों का कपड़ा जलकर हुआ राख कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।कस्बा नवाबगंज के चौक घंटाघर के पास सुंदरलाल पुत्र रिखी राम गुप्ता के कपड़े की दुकान में दिए से आग लग गई बताया जाता है कि शाम को दुकान में गल्ले के ऊपर दीए को जलाकर रख दिया ध्यान हट जाने के कारण जैसे ही गल्ले को खोला दीया गिर जाने से दुकान में रखे कपड़ों में आग लग गई।जब तक आग पर काबू पाते हजारों रुपयों का कपड़ा जलकर राख हो गया।
बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know