*कॉरोना हारेगा, लोनी जीतेगा*
दिल्ली में कॉरोना संक्रमण में वृद्धि पर *लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्रवासियों को सावधानी बरतने की अपील की है।*
माननीय विधायक जी ने कहा है कि *जिस तरह से पूर्व में हमने कॉरोना को हराया है ठीक उसी प्रकार इस बार भी लोनी की देवतुल्य जनता कॉरोना को हराएगी। दिल्ली से क्षेत्र की नजदीकी के कारण हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। दिल्ली और लोनी आवागमन करने वाले लोग विशेषतौर पर कॉरोना की गाइडलाइन्स का फॉलो करें। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य ध्यान रखें।*
*नंद किशोर गुर्जर, विधायक लोनी* में कॉरोना संक्रमण में वृद्धि पर *लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्रवासियों को सावधानी बरतने की अपील की है।*
माननीय विधायक जी ने कहा है कि *जिस तरह से पूर्व में हमने कॉरोना को हराया है ठीक उसी प्रकार इस बार भी लोनी की देवतुल्य जनता कॉरोना को हराएगी। दिल्ली से क्षेत्र की नजदीकी के कारण हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। दिल्ली और लोनी आवागमन करने वाले लोग विशेषतौर पर कॉरोना की गाइडलाइन्स का फॉलो करें। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य ध्यान रखें।* नंदकिशोर गुर्जर, विधायक लोनी*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know