बहराइच रुपईडीहा वरिष्ठ पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर रुपईडीहा के कई संगठनों व मीडिया बैनर तले पत्रकारों ने बैठक कर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि महाराष्ट्र सरकार राष्ट्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने की कोशिश कर रही है पर ऐसा नहीं होगा। महाराष्ट्र सरकार को मीडिया पर अंकुश लगाने का किसी प्रकार का अधिकार नहीं है। बताते चलें महाराष्ट्र पुलिस ने 2 साल पुराने एक मामले में वरिष्ठ पत्रकार अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया।इससे देशभर के पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया। और सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार की जमकर निंदा की जा रही है।इसी क्रम में बुधवार को रुपईडीहा के कई संगठनों व मीडिया बैनर तले पत्रकारों ने बैठकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।पत्रकार संजय वर्मा ने अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस कि यह कायराना हरकत है। महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर हुई कार्यवाही लोकतंत्र की हत्या है।जिसे पत्रकार बिरादरी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी।महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ लोगों में आक्रोश है।वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस ने जिस तरीके से आज एक पत्रकार को घसीटते हुए अरेस्ट किया है वह निंदनीय  है।पत्रकारों ने मांग की है कि अर्णव गोस्वामी को तत्काल रिहा किया जाए।और उनको गिरफ्तार करने गई पुलिस के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किए जाएं।इस दौरान डॉ सनत कुमार शर्मा,डॉ उमाशंकर , रईस अहमद,संजय कुमार वर्मा, मोहम्मद अरशद,रजा इमाम रिजवी, अमित मद्धेशिया, नीरज बरनवाल, श्याम मिश्रा आदि पत्रकार मौजूद रहे।





बहराइच-  जिला संवाददाता रामकुमार  की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने