जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में नीति आयोग के बिंदुओं के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के तहत जिन बिंदुओं में कमी है उन पर कार्य तेजी से कराया जाए। ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में जहां बाउंड्रीवाल नहीं है तत्काल बनवाए जाने की व्यवस्था करें। जिन विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के 14 बिंदु पूर्ण हो गए हैं वहां स्मार्ट क्लास की व्यवस्था हो। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश   दिए कि जो मॉडर्न आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालयों पर शत प्रतिशत विद्युत कनेक्शन पर कार्य हों। इसके अलावा वाल पेंटिंग, खेलकूद के खिलौने आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिला अस्पताल में जो कार्य नीति आयोग के बिंदु पर होना है उसका प्रस्ताव बनाकर दें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एलईडी के संबंध में प्रस्ताव भेजे। बैठक में अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, ईओ नरेंद्र मोहन मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक आरके सोनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे


संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने