टाण्डा ( अम्बेडकरनगर )l टाण्डा चौक सब्जी मंडी की सड़कों पर मनमानी पार्किंग से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है।मंडी के सब्जी अढतियो के द्वारा पार्किंग के कोई इंतजाम नही किये गये है इनकी सब्जी लेकर आने वाले भारी वाहन सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते है । इसीलिए यहां से निकलने वाले वाहन चालकों व राहगीरो को जाम के हालातों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो ने जिलाधिकारी से सड़क जाम करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।
क्षेत्र के ज्यादातर व्यावसायिक परिसरों में पार्किंग के इंतजाम नहीं है। यहां वाहनों को सड़कों पर मनमाने तरीके से खड़ा किया जा रहा है, जिससे यहां से निकलने वाले वाहनचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक साथ कई वाहन आने पर जाम के हालात बन रहे हैं। लंबे समय से समस्या होने के बावजूद समाधान के कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सबसे बुरी स्थिति चौक सब्जी मंडी की हो गई है ।
इस मार्ग से गुजरने वाले स्कूली बच्चो , दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको को भारी मुसीबत उठानी पड़ती है अगर इस मार्ग से गुजरना पडे तो समझो जंग लड़ने के बराबर है एक-एक राहगीरो को जाने के लिए यहा मार्ग मुसीबतो से भरा होता है साइकिल पर बैठ कर भी इस मार्ग से नही गुजर सकते है यहां के सब्जी अढतियो के द्वारा पार्किंग के कोई इंतजाम नही किये गये हैl
जब सब्जी लेकर भारी वाहन से इनकी गाड़ियां आती है तो तो सड़क पर ही रोक कर ये भारी वाहन सब्जी उतारने लगते है जिससे घंटो जाम की स्थिति बन जाती है इधर दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन तो छोड़िये पेदल कोई नही गुजर सकता है । यही हाल शहर के अन्य स्थानो का भी है शहर के अधिकांश व्यावसायिक परिसर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से दिनभर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है।
इसके अलावा क्षेत्र के मछलिया पुल के निकट स्थित एचडीएफसी आईसीसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैक आफ इंडिया, सेन्ट्रल बैक तथा एलआईसी आफिस समेत क्षेत्र के अन्य कई प्रतिष्ठानो वाले रास्तो से प्राइमरी स्कूल , इन्टरमीडिएट कालेज तथा आसपास के मोहल्ले के लोग आते जाते है सड़को पर पार्किंग न होने जाम के हालात बन जाते है ।
क्षेत्र के पप्पू,अबरार अहमद,राजू गुप्ता, सतीश मोदनवाल, दिनेश कुमार, मुख्तार अहमद,साजन, आदि ने जिलाधिकारी से,दोषियो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने तथा जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की हैl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने