*नई दिल्ली: भाई-बहन के अटूट प्रेम विश्वास एवं स्नेह के बंधन के पावन पर्व पर बहन भाई की गाथा*
 बड़े होकर भाई-बहन  कितने दूर हो जाते हैं इतने व्यस्त हैं सभी कि मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं
------ एक दिन भी जिनके बिना  नहीं रह सकते थे हम सब ज़िन्दगी में अपनी मसरूफ हो जाते हैं
------ छोटी-छोटी बात बताये बिना  हम रह नहीं पाते थे अब बड़ी-बड़ी मुश्किलों से 
हम अकेले जूझते जाते हैं 
----- ऐसा भी नहीं
 कि उनकी एहमियत नहीं है कोई  पर अपनी तकलीफें 
जाने क्यूँ उनसे छिपा जाते हैं 
------ रिश्ते  नए ज़िन्दगी से जुड़ते चले जाते हैं और बचपन के ये रिश्ते कहीं दूर हो जाते हैं

------ खेल-खेल में रूठना-मनाना  रोज़-रोज़ की बात थी
 अब छोटी सी भी गलत फहमी से 
दिलों को दूर कर जाते हैं 

----- सब अपनी उलझनों में उलझ कर रह जाते हैं
कैसे बताए उन्हें हम 
वो हमें कितना याद आते हैं

------ वो जिन्हें एक पल भी हम भूल नहीं पाते हैं बड़े होकर वो भाई-बहन हमसे दूर हो जाते हैं ------
*सिर्फ बीवी बच्चे ही आपका परिवार नहीं है, भाई बहन भी है, जो इनसे पहले से आपके साथ थे - हैं और रहेंगे।*
  *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष I C T B T *ए शर्मा* दिल्ली*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने