युवती को बहला फुसलाकर मुंबई ले जाकर बेचने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए बांक भवानी गांव के एक युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी बहन को गांव के एक युवक ने एक महिला के साथ बहला फुसला लिया।
28 अक्टूबर को स्कार्पियो से उसे लखनऊ एयरपोर्ट ले गये। एयरपोर्ट से युवक वापस अपने गांव चला आया। महिला हवाई जहाज से उसकी बहन को मुंबई के बांद्रा में ले गई। यहां उसे किसी के हाथ बेचने की बातचीत होने लगी। स्थानीय लोगों से आपबीती बताने के बाद वहां के लोगों ने महिला का नाम पता पूछ कर दबाव बना कर घर वापस भेजा। तीन नवंबर को उसकी बहन वापस आई तो उसने पूरी घटना बताई। प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय का कहना है कि पीड़िता के आरोपों की जांच कराई जा रही है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know