गोण्डा (मोतीगंज)। बजाज चीनी मिल कुंदुरखी यूनिट में पेराई सत्र 2020-21 का शुभारंभ रविवार को विधि विधान वा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया। आचार्य पंडित अनिन तिवारी, संजय शुक्ला, प्रदीप शुक्ल द्रारा ईकाई प्रमुख जीवी सिंह, महाप्रबंधक गन्ना, योगेन्द्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह ने डोंगे में गन्ना डालकर उद्घाटन किया।
चीनी मिल कुंदुरखी यूनिट हेड जीवी सिंह ने बताया कि मिल क्षेत्र के अर्जुन पुर गांव के किसान निरंजन के बैलों वा बैलगाड़ी चढ़वाकर माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्र व उपहार दिया गया। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। यूनिट हेड जीवी सिंह ने बताया कि चीनी मिल किसान हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
यदि किसानों को अपना गन्ना बेचने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो वे समस्या समाधान केंद्र पर संपर्क करें। इस मौके पर गन्ना विकास समिति गोंडा के पूर्व अध्यक्ष विजय मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विनोद सिंह, फौजदार शुक्ल, चन्द्रेश सिंह, जोनल हेड एचआर आरसी पांडेय, श्रवण पांडेय, आरपी सिंह, मिल के सुरक्षा अधिकारी जेएन सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।
*रिपोर्टः शुभम् गुप्ता संवाद न्यूज़ गोण्डा से*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने