नोएडा : सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने अंतिम मौका दिया है। सत्र 2020- 21 में अब तक जो विद्यार्थी पंजीकरण नहीं करा सके थे या फिर जिनका ओपन मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आ सका था, उनके लिए विश्वविद्यालय ने पुन: पंजीकरण की सेवा शुरू की है। विद्यार्थी 20 नवंबर तक सीसीएसयू की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे। हालांकि इस बार वे कालेज और कोर्स का चुनाव नहीं कर सकेंगे।

विद्यार्थी अपनी लागइन आईडी से लागइन कर खाली प्रस्ताव पत्र (ब्लैंक आफर लेटर) डाउनलोड करेंगे। इसके बाद इसमें अपनी इच्छा अनुसार कोर्स का नाम लिखकर उसे कालेज में जमा कराएंगे। इस तरह डिग्री कालेजों में खाली पड़ी सीटें भी भरेंगी और जो विद्यार्थी किसी कारण से दाखिला लेने में असमर्थ रहे, उन्हें एक बार फिर मौका मिल सकेगा। इस प्रक्रिया में बीपीईएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पो‌र्ट्स के विद्यार्थी पंजीकरण नहीं कर सकेंगे। ओपन मेरिट लिस्ट के तहत दाखिले हुए पूरे: राजकीय डिग्री कालेज में स्नातक के सभी कोर्स में पहली कटआफ के बाद ओपन मेरिट लिस्ट के अंतर्गत भी दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच नवंबर तक दाखिले की प्रक्रिया कराई गई थी, जिसमें बीकाम में कुल 13, बीए में 25 दाखिले हुए हैं। वहीं बीएससी बायोलाजी में दो, गणित में दो, कंप्यूटर साइंस में एक सीट पर दाखिला हो चुका है। इस तरह राजकीय डिग्री कालेज में 80 फीसदी से अधिक सीटें भर चुकी हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने