नोएडा : इस्कान मंदिर के पास बुधवार देर शाम हुई कंपनीकर्मी कमल शर्मा की हत्या मामले में पुलिस सीसीटीवी व मोबाइल सर्विलांस के सहारे नजर आ रही है। सेक्टर-63 स्थित कंपनी से लेकर घटना स्थल के बीच मौजूद सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस चेक कर रही है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार का कहना है कि अबतक की जांच में ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई है। अबतक की जांच किसी नतीजे तक भी नहीं पहुंच सकी है, लेकिन प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द केस का पर्दाफाश हो। मालूम हो कि निठारी गांव में रहने वाले कमल शर्मा सेक्टर-63 स्थित निजी कंपनी में कार्यरत थे। बुधवार देर शाम वह एलिवेटेड रोड के लूप पर इस्कान मंदिर के पास घायल अवस्था में मिले थे। राहगीरों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। शुरूआत में पुलिस ने इसे सड़क हादसा बताया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात सामने आई। इसके बाद कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने इस मामले में कमल के चचेरे भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआइआर दर्ज कर जांच कर रही है।
कंपनीकर्मी की हत्या मामले में सीसीटीवी व मोबाइल सविर्लांस के सहारे पुलिस
Abhishek sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know