पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी श्रवण कुमार सिंह द्वारा तिलक समाहरोह हर्ष फायरिंग कर वीडियो वायरल करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 28.11.2020 प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुयी कि एक समारोह के दौरान 02 व्यक्ति हर्ष फायरिंग कर वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी द्वारा वीडियो की जानकारी करने पर ज्ञात हुया कि ग्राम ओरा में तिलक समारोह के दौरान रामकिशोर मिश्रा पुत्र शिवमंगल प्रसाद मिश्रा निवासी ओरा की लाइसेंसी रायफल से दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र विनोद कुमार पाण्डेय निवासी ओरा थाना पहाड़ी ने फायरिंग की है।
इस घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी में मु0अ0सं0 286/114 भादवि0 व 5/09/30 आर्म्स एक्ट बनाम उपरोक्त रामकिशोर मिश्रा एवं दीपक कुमार पाण्डेय पंजीकृत करवाया। प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी तथा उनकी टीम द्वारा तत्काल प्रभाव से दोनों अभियुक्तों को 315 बोर की लाईसेंसी रायफल, 05 जिन्दा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know